ब्लर फोटो पर इरफान पठान की आलोचना कर रहे ट्रोलर्स को पत्नी सफा बेग ने दिया करारा जवाब

क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी की ब्लर फोटो पर हुए विवाद पर अब उनकी पत्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से मेरा था । इसमें इरफान किसी तरह से शामिल नहीं थे ।

By दीप्ती कुमारी | Published: May 30, 2021 01:49 PM2021-05-30T13:49:43+5:302021-05-30T13:49:43+5:30

safa baig comes in defence of husband irafn pathan strongly reacts to controversy over the blurred image | ब्लर फोटो पर इरफान पठान की आलोचना कर रहे ट्रोलर्स को पत्नी सफा बेग ने दिया करारा जवाब

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

googleNewsNext
Highlightsब्लर फोटो विवाद पर इरफान की पत्नी ने दिया उनका साथ सफा ने कहा- मुझे नहीं पता था कि इससे इतना विवाद होगासफा ने कहा कि मैं एक निजी व्यक्ति हूं , मुझे आकर्षण में रहना पसंद नहीं है

दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग अपने बेटे इमरान पठान के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल करती हैं । हाल ही में जब उन्होंने अपने बेटे और पति की तस्वीर साझा की, तो उन्होंने अपना चेहरा ब्लर कर लिया । हालांकि पहले भी सफा सोशल मीडिया पर अपना चेहरा ब्लर करके ही फोटोज पोस्ट करती थी लेकिन इस बार  उनके इस फैसले से सोशल मीडिया पर लोग इरफान पठान को ट्रोल करने लगे । लोगों ने कहा कि इरफान अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर खुद की फोटो शेयर करने से मना करते हैं ।

इस पर इरफान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि 'यह तस्वीर मेरी बेगम ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। हमें बहुत नफरत मिल रही है । मुझे भी इसे यहां पोस्ट करने दें। उसने अपनी पसंद से इस तस्वीर को ब्लर किया है और हां मैं उसका साथी हूं, उसका मालिक नहीं ।

ब्लर तस्वीर विवाद पर सफा बेग ने पति इरफान का साथ दिया है । उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ' मैंने इमरान के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और मैं वहां तस्वीरें पोस्ट करती हूं । ताकि वह बड़े होने पर उन प्यारी यादों को देख सकें । मैंने अपनी पसंद से फोटो ब्लर की थी और यह पूरी तरह से मेरा फैसला था । इरफान का इससे कोई लेना-देना नहीं था ।'

सफा ने कहा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक प्यारी  पारिवारिक तस्वीर पोस्ट करने से इस तरह का  अनावश्यक विवाद पैदा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं  बहुत निजी व्यक्ति हूं  । मुझे कभी भी आकर्षण का केंद्र बनना पसंद नहीं है । यहां तक कि जब लोग इरफान  की भी फोटो लेते  है तो मैं दूर  जाती हूं।'

इरफान ने भी ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की ट्रोलिंग  कुछ समय से हो रही है । पहले तो यह मुझे परेशान करता था लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है । ट्रोर्ल्स को इस बात का एहसास नहीं है कि मेरे अन्य देशों में भी फॉलोअर्स है और इस तरह की बातों से हमारे देश की छवि खराब करती  है ।

उन्होंने आगे कहा, 'आलोचक क्या कहते हैं, उसके कारण मैं अपना जीवन जीना बंद नहीं करूंगा । ईमानदारी सो कहूं तो  मुझे ट्रोलिंग से प् से एक प्रतिशत  भी फर्क नहीं पड़ता । मुझे हमेशा से विश्वास है कि प्यार नफरत से ज्यादा मजबूत है  और मैं खुशनसीब हूं कि सोशल मीडिया पर मेरे इतने सारे फैंस है जो मुझसे बहुत प्यार करते हैं इसलिए यह लोग जो नफरत फैलाते हैं । मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता । जब ट्रोलर्स खराब भाषा का इस्तेमाल करते है , दूसरों को गाली देते तो यह उनकी मानसिकता का प्रतिबिंब है कि वह किस तरह के इंसान हैं।'

Open in app