सचिन ने याद की 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में की गई अपनी दमदार गेंदबाजी, आखिरी ओवर में 3 रन देते हुए दिलाई थी भारत को जीत

Sachin Tendulkar: आईसीसी द्वारा सचिन के 20 साल की उम्र में बैटिंग उपलब्धियों को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में मास्टर ब्लास्टर ने याद की 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में अपनी गेंदबाजी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 22, 2020 03:23 PM2020-04-22T15:23:02+5:302020-04-22T15:23:02+5:30

Sachin Tendulkar recalls sensational last over against South Africa in 1993 hero cup semi final | सचिन ने याद की 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में की गई अपनी दमदार गेंदबाजी, आखिरी ओवर में 3 रन देते हुए दिलाई थी भारत को जीत

सचिन ने 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में गेंदबाजी से दिलाई थी भारत को जीत

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में किया था गेंदबाजी से कमालसचिन ने हीरो कप के इस मैच के आखिरी ओवर में 3 रन ही दिए थे, भारत 2 रन से जीता था

सचिन को बैट से उनके दमदार रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। एक ऐसा बल्लेबाज जिसके नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक शतक और रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

दमदार बल्लेबाज होने के साथ ही सचिन एक बेहतरीन गेंदबाज भी थे और कप्तान अक्सर उन्हें साझेदारी तोड़ने के लिए इस्तेमाल करते थे। सचिन ने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विकेट लिया।

सचिन ने की थी 1993 हीरो कप सेमीफाइनल में यादगार गेंदबाजी

सचिन ने आईसीसी की 20 साल की उम्र में उनकी बैटिंग की उपलब्धियों वाले ट्वीट के जवाब में 1993 के हीरो कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके द्वारा फेंके गए यादगार ओवर का जिक्र किया है।

सचिन ने लिखा, 'साथ ही ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक मजेदार आखिरी ओवर भी फेंका था! आईसीसी, वह क्या दबाव वाला मैच था।'

सचिन ने दिलाई थी हीरो कप सेमीफाइनल में गेंदबाजी से जीत

भारत ने ईडन गार्डंस में खेले गए हीरो कप सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 196 रन का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी, जब दो ही विकेट हाथ में थे। सचिन द्वारा फेंके आखिरी ओवर में 48 रन पर खेल रहे ब्रायन मैकमिलन ने सिंगल लिया। लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में फैनी डिविलियर्स रन आउट हो गए।

अगली पांच गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी। तेंदुलकर ने डोनाल्ड को तीन डॉट गेंदें फेंकी। डोनाल्ड ने इसके बाद पांचवीं गेंद पर सिंगल लेते हुए मैकमिलन को स्ट्राइक दे दी। आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, मैकमिलन ने गेंद को उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन सिंगल ही ले पाए, और भारत ने ये मैच 2 रन से जीत लिया।  

Open in app