वीडियो: सचिन तेंदुलकर इस दो साल के बच्चे की बैटिंग को देख हुए हैरान, ट्विटर पर की तारीफ

हाल में पाकिस्तान के एक बच्चे की स्पिन गेंदबाजी भी सोशल मीडियो पर खूब चर्चित हुई थी।

By विनीत कुमार | Published: July 4, 2018 05:22 PM2018-07-04T17:22:39+5:302018-07-04T17:24:43+5:30

sachin tendulkar praised 2 years old kid batting on twitter watch video | वीडियो: सचिन तेंदुलकर इस दो साल के बच्चे की बैटिंग को देख हुए हैरान, ट्विटर पर की तारीफ

Sachin Tendulkar

googleNewsNext

नई दिल्ली, 4 जुलाई: क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर का खेल से लगाव अब भी किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है। कुछ महीनों पर पहले मुंबई की सड़कों पर उनका बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना का वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब सचिन ने एक दो साल के बच्चे का बैटिंग करते हुए वीडियो देखकर ट्विटर पर उसकी खूब प्रशंसा की।

दरअसल, एक यूजर ने अपने दो साल के भतीजे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्विटर पर साझा किया था और सचिन सहित, एमएस धोनी और विराट कोहली को भी टैग किया था। सचिन इस वीडियो को देखकर खुद को रोक नहीं सके और लिखा, 'स्ट्रेट ड्राइव्स, लॉफ्टेड शॉट्स, फ्लिक्स। मौजूदा दौर का एक परफेक्ट खिलाड़ी। शानदार शुरुआत #Hashim. ऐसे ही खेलते रहो और खेल को प्यार करते रहे। मेरी शुभकामनाएं हमेश तुम्हारे साथ हैं।'


बता दें कि हाल में पाकिस्तान के एक बच्चे की स्पिन गेंदबाजी भी खूब चर्चित हुई थी। इसके बाद दिग्गज शेन वॉर्न ने भी उस बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए तारीफ की थी।  सचिन ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के बाद अपने क्रिकेट करियर को विराम दिया था। उस आखिरी टेस्ट के साथ ही सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इससे पहले सचिन ने 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था। 

यह भी पढ़ें- भारत से टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में इसलिए जम कर मना जश्न, देखें वीडियो

Open in app