Happy Birthday Sachin Tendulkar: 47 के हुए सचिन तेंदुलकर, जानें मास्टर ब्लास्टर के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड, जो बनाते हैं उन्हें 'क्रिकेट का भगवान'

Sachin Tendulkar 47th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर आज 47 साल के हो गए हैं, एक नजर डालें उनके 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2020 06:56 AM2020-04-24T06:56:46+5:302020-04-24T06:56:46+5:30

Sachin Tendulkar 47th Birthday: 10 world records of God of cricket | Happy Birthday Sachin Tendulkar: 47 के हुए सचिन तेंदुलकर, जानें मास्टर ब्लास्टर के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड, जो बनाते हैं उन्हें 'क्रिकेट का भगवान'

सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ थाउन्होंने 15 नवंबर 1989 को भारत के लिए डेब्यू किया, 16 नवंबर 2013 को आखिरी टेस्ट खेला

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने 24 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा हासिल किया। उनके नाम टेस्ट, वनडे में सर्वाधिक, रन, शतक और सबसे ज्यादा मैच खेलने समेत ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

सचिन का जन्म एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता का नाम रजनी तेंदुलकर है। सचिन ने 1995 में पेशे से डॉक्टर अंजलि से लव मैरिज की थी। सचिन के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा अर्जुन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्हें 2013 में क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया, वह ये सम्मान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

सचिन के 47वें बर्थडे पर आइए नजर डालते हैं उनके टॉप-10 ऐसे रिकॉर्ड्स में, जो उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' बनाते हैं।

सचिन तेंदुलकर के टॉप-10 वर्ल्ड रिकॉर्ड

1.सचिन के नाम वनडे (18426 रन) और टेस्ट (15921 रन) दोनों में ही सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही दोनों फॉर्मेट में उनके नाम सर्वाधिक शतकों (51 टेस्ट, 49 शतक) के साथ 100 इंटरनेशनल शतकों का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक 34347 इंटरनेशनल रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

2.सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव वॉ हैं जिनके नाम 168 टेस्ट दर्ज हैं।

3.सचिन के नाम दुनिया में सर्वाधिक 463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 445 वनडे के साथ सनथ जयसूर्या मौजूद हैं।

4.सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 76 मैन ऑफ मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, इनमें से 62 मैन ऑफ मैच उन्होंने वनडे और 14 टेस्ट में जीते।

5.सचिन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने ये कमाल 1998 में 1894 रन बनाते हुए किया था। सचिन ने कुल 8 बार वनडे में एक कैलेंडर ईयर मे 1000 से ज्यादा रन बनाए। उसी साल उन्होंने 9 वनडे शतक भी जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

6.सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 20 साल का होने से पहले ही 5 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम सबसे कम उम्र में 1000 टेस्ट रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

7.सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप खेले और इनमें सर्वाधिक 2278 रन बनाने और 9 मैन ऑफ मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। उनके नाम एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 673 रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

8.सचिन के नाम दुनिया भर में 90 से ज्यादा मैदानों में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

9.सचिन अपने करियर के दौरान 989 इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ खेले, जिनमें से 141 भारतीय और 848 विपक्षी खिलाड़ी थे।

10.सचिन भारत के लिए 129 वनडे पारियों में सर्वाधिक स्कोरर रहे। दुनिया के किसी भी अन्य खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की है। 

Open in app