RSWS 2022: फाइनल में सचिन का विकेट कैसे ले उड़ी ये शानदार ऑफ कटर, देखें वीडियो, खिताब पर इंडिया लीजेंड्स का कब्जा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के फाइनल में सचिन तेंदुलकर का बल्ला नहीं चला। इसके बावजूद इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। नमन ओझा ने शानदार 108 रनों की पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: October 2, 2022 11:19 AM2022-10-02T11:19:53+5:302022-10-02T11:25:28+5:30

RSWS 2022 final: How sachin Tendulkar bowled on off-cutter watch video, india Legends wins trophy | RSWS 2022: फाइनल में सचिन का विकेट कैसे ले उड़ी ये शानदार ऑफ कटर, देखें वीडियो, खिताब पर इंडिया लीजेंड्स का कब्जा

RSWS 2022: फाइनल में सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले आउट (फोटो- ट्वविटर)

googleNewsNext
Highlightsरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराया।नमन ओझा के नाबाद 108 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब।फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले आउट हुए, नुआन कुलसेखरा ने लिया विकेट।

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दौरान कुछ मौकों पर बेहतरीन पारियां खेलते नजर आए सचिन तेंदुलकर का बल्ला फाइनल में नहीं चला और वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, नमन ओझा के नाबाद 108 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया लीजेड्स ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीत लिया। सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स को श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल में 33 रनों से हरा दिया। 

फाइनल में सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले बोल्ड

फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीडेंड्स के लिए पारी की शुरुआत करने नमन ओझा के साथ उतरे थे। मैदान पर भी सचिन..सचिन गूंज रहा था और फैस को एक बार फिर उनसे दमदार पारी की उम्मीद थी। हालांकि, श्रीलंका के नुआन कुलसेखरा ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर सचिन को पवेलियन लौटा दिया। 

श्रीलंका की ओर से इशान जयरत्ने (51) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सनथ जयसूर्या केवल 5 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया लीजेंड्स की ओर से अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। विनय कुमार ने तीन विकेट और मिथुन ने दो विकेट झटके। इसके अलावा राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और यूसुफ पठान को एक-एक विकेट मिला।

इंडिया लीजेंड्स की बल्लेबाजी की बात करें तो नमन ओझा ने 71 गेंदों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए।

विनय कुमार ने भी 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। युवराज सिंह ने 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए।

Open in app