Rohit Sharma World Cup 2023: वार्नर रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन, एबी, विवियन और गांगली से आगे रोहित, देखें आंकड़े

Rohit Sharma World Cup 2023 India vs Afghanistan: कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2023 06:58 PM2023-10-11T18:58:22+5:302023-10-11T19:06:18+5:30

Rohit Sharma World Cup 1000 runs in World Cup for Rohit Sharma 19 - David Warner 19-Rohit Sharma 20-Sachin Tendulkar 20 - AB de Villiers 21 - Sir Vivian Richards 21 - Sourav Ganguly | Rohit Sharma World Cup 2023: वार्नर रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन, एबी, विवियन और गांगली से आगे रोहित, देखें आंकड़े

file photo

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, सर विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली से रोहित आगे निकल गए। विश्व कप में 1000 रन पूरे किए।डेविड वार्नर की बराबरी की। 

Rohit Sharma World Cup 2023 India vs Afghanistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक कारनामा कर दिया। विश्व कप में 1000 रन पूरे किए।  डेविड वार्नर की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, सर विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली से रोहित आगे निकल गए। 30 गेंद में अर्धशतक पूरे किए।

विश्व कप में 1,000 रन के लिए सबसे कम पारीः

19 - डेविड वार्नर

19 - रोहित शर्मा

20 - सचिन तेंदुलकर

20- एबी डिविलियर्स

21 - सर विवियन रिचर्ड्स

21 - सौरव गांगुली।

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनः

2278 - सचिन तेंदुलकर

1115 - विराट कोहली

1009* - रोहित शर्मा

1006 - सौरव गांगुली

860 - राहुल द्रविड़।

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये। शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़। शाहिदी ने जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये वही ओमरजई ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खिलाफ आसानी से  छक्के जड़े। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये।

हार्दिक पंड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाये। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (22) ने दूसरे और चौथे ओवर में सिराज के खिलाफ तीन चौके जड़ें तो वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज (21) ने भी इस गेंदबाज के खिलाफ पारी के छठे ओवर में दो चौके लगाये। दूसरे छोर से शानदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने जदरान को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।

हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर में गुरबाज को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलायी। हार्दिक की बाउंसर को गुरबाज फाइनलेग बाउंड्री के पास खड़े शारदुल के हाथों में खेल बैठे। अगले ओवर में  शारदुल ने रहमत शाह (16) को पगबाधा कर दिया। जिससे अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन से तीन विकेट पर 63 रन हो गया। 

Open in app