भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और उसे वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। टीम में जगह नहीं मिलने के बाद रोहित शर्मा छुट्टी के मूड में नजर आ रहे हैं और पत्नी रितिका सजदेह के साथ हॉलिडे पर निकल गए हैं। इससे पहले रोहित और रितिका को इंग्लैंड में डिनर डेट पर एक साथ देखा गया था।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले रोहित ने हाल ही में अपनी पत्नी रितिका के साथ तस्वीरें शेयर की है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ लिखा है- खूबसूरत शहर प्राग में #PragueOldTown।
इससे पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो रितिका के साथ डिनर के लिए लंदन के मशहूर रेस्टोरेंट 'हक्कासन माय फेयर' में बैठे थे. रोहित की इस फोटो को 5.67 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही 2100 से ज्यादा लोगों ने इस कमेंट किया है।
बता दें कि भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज का खिलाब अपने नाम किया था। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक शतक के साथ 137 रन बनाए थे। वहीं वनडे सीरीज में एक शतक के सात 154 रन बनाए थे।