रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के साथ इस 'खास क्लब' में हुए शामिल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 97 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपने नाम किया एक खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2018 04:21 PM2018-06-28T16:21:48+5:302018-06-28T16:32:57+5:30

Rohit Sharma completes 10000 runs in international cricket during 1st t20i vs Ireland | रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के साथ इस 'खास क्लब' में हुए शामिल

रोहित शर्मा

googleNewsNext

नई दिल्ली, 28 जून: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपनी 97 रन की दमदार पारी की बदौलत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने अपनी इस दमदार पारी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। 

इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9025 रन दर्ज थे और उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 75 और रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने 97 रन की पारी के दौरान हासिल कर लिया। 

सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए रोहित

रोहित शर्मा ये उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, दिलीप वेंगसरकर और गौतम गंभीर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

पढ़ें: फिर चला रोहित-धवन का बल्ला, आयरलैंड के खिलाफ तूफानी साझेदारी से बनाया नया रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे ज्याद इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 34357 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट (15921 रन) और वनडे (18426 रन) में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने में कुमार संगकारा का नंबर आता है, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं।

पढ़ें: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा नया इतिहास

रोहित ने अपने 10000 इंटरनेशनल रन में से अब तक 180 वनडे में 6594 रन, 80 टी20 इंटरनेशनल में 1949 रन और 25 टेस्ट में 1479 रन बनाए हैं। रोहित छोटे फॉर्मेट्स में तो काफी सफल रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 2013 में ही डेब्यू करने के बावजूद वह अब तक सिर्फ 25 टेस्ट ही खेल पाए हैं और अब तो टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। 

पढ़ें: IND Vs IRE T20: रोहित-कुलदीप का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत

रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 61 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 97 रन की जोरदार पारी खेली। उन्होंने धवन (74) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रन की तेज-तर्रार साझेदारी की। भारत ने इन दोनों की जोरदार बैटिंग की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड को 9 विकेट पर 132 के स्को पर रोकते हुए मैच 76 रन से जीत लिया।

Open in app