रोहित शर्मा ने बताए अपने पसंदीदा टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने सचिन और सौरव से लेकर अपने सबसे पसंदीदा टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2020 12:35 PM2020-04-25T12:35:00+5:302020-04-25T12:35:00+5:30

Rohit Sharma chooses his top 5 India batsmen of all time | रोहित शर्मा ने बताए अपने पसंदीदा टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

रोहित शर्मा ने बताए अपने पसंदीदा टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम (ANI)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने कहा कि बचपन में वह केवल सचिन की बैटिंग देखते थेरोहित ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले तीन में से कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना है

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा से भारत के टॉप बल्लेबाजों के नाम बताने को कहा गया तो इस स्टार बल्लेबाज ने आधुनिक क्रिकेट के पांच लेजेंड्स को शामिल किया। 

रोहित ने भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया। रोहित ने साथ ही उन्होंने इन पाचों को बैटिंग करते हुए देखा है और सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बल्लेबाज भी उनकी ऑल टाइम लिस्ट का हिस्सा होते।

रोहित ने बताए भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम

रोहित ने हाल ही में हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा, 'जब मैं छोटा था, तब मैंने पाजी (सचिन) के अलावा किसी को नहीं देखा। इसके बाद, मैं बाकी क्रिकेटरों को फॉलो करने लगा। राहुल (द्रविड़) भाई थे जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर कई शतक बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में कई अच्छी पारियां खेली थीं। इसके बाद वीरू (वीरेंद्र सहवाग) भाई हैं। टॉप ऑर्डर में उन्होंने जिस तरह बैटिंग की वह गेंदबाजों का आधा आत्मविश्वास तोड़ने के लिए काफी था। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और दादा (सौरव गांगुली) भी हैं। ये वे टॉप-5 बल्लेबाज हैं जिन्हें मैंने देखा है।' 

रोहित ने कहा कि उनका लक्ष्य दो-तीन वर्ल्ड कप में कम से कम दो जीतना है। भारत को 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद 2021 में इसकी मेजबानी करनी है जबकि 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विपाट कोहली की कप्तानी में हार गई थी।

रोहित ने हरभजन से कहा, 'मुझे पता है कि तीन वर्ल्ड कप आ रहे हैं। तीन में से हमें कम से कम दो जीतना चाहिए। यही मेरा लक्ष्य है।'

रोहित ने कहा कि टीम इंडिया खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके दे रही है। उन्होंने कहा, 'हम खिलाड़ियों से बात करते हैं और उन्हें ज्यादा मौके देते हैं। हम नंबर 5,6,7 पर खेलने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने की सोच रहे हैं।

रोहित ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि कप्तान (कोहली) और कोच (रवि शास्त्री) टीम चुनने को लेकर दबाव में है जबकि बाकी खिलाड़ी बाहर बैठे हैं।'

Open in app