World Cup 2019: रोहित शर्मा बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए टॉप-5

World Cup 2019: टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 9 पारियों में 81 की औसत के साथ कुल 648 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में रोहित ने 98.33 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 15, 2019 12:04 AM2019-07-15T00:04:40+5:302019-07-15T00:09:17+5:30

Rohit Shamra record, highest individual scorer in world cup 2019 | World Cup 2019: रोहित शर्मा बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए टॉप-5

World Cup 2019: रोहित शर्मा बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए टॉप-5

googleNewsNext

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर विश्व कप-2019 का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया। भारत भले ही सेमीफाइनल में हार के बाद खिताबी मैच से बाहर हो गया, लेकिन रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि रोहित वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट 5 सेंचुरी ठोक एक अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

आइए, नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर:

1) रोहित शर्मा- टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 9 पारियों में 81 की औसत के साथ कुल 648 रन बनाए। रोहित, सचिन तेंदुलकर (673) के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। इस टूर्नामेंट में रोहित ने 98.33 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 67 चौके और 14 छक्के निकले।

2) डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 10 पारियों में 71.89 की औसत के साथ कुल 647 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने 74 बाउंड्री ठोकी।

3) शाकिब अल हसन- बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 8 पारियों में 96.04 के स्ट्राइक के साथ 606 रन बनाए। शाकिब की टीम लीग मुकाबलों से आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके चलते उन्हें दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में कुछ पारियां कम खेलने को मिलीं।

4) केन विलियम्सन- न्यूजीलैंड के इस कप्तान ने 9 मैचों में 50 चौकों और 3 छक्कों की मदद से कुल 578 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 82.57 का रहा।

5) जो रूट- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 11 पारियों में 50 बाउंड्री की मदद से 556 रन बनाए। रूट का इस टूर्नामेंट स्ट्राइक रेट 92.84, जबकि औसतक 61.78 का रहा।

Open in app