बांग्लादेशी गेंदबाज का बयान, विराट कोहली ने दी थी गालियां, जमकर की स्लेजिंग

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच की तकरार अंडर-19 के समय से है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 10, 2020 09:21 PM2020-05-10T21:21:39+5:302020-05-10T21:25:24+5:30

Rivalry with Virat Kohli dates back to U-19 days: Rubel Hossain | बांग्लादेशी गेंदबाज का बयान, विराट कोहली ने दी थी गालियां, जमकर की स्लेजिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।

googleNewsNext

बांग्लादेश के फास्ट बॉलर रुबेल हुसैन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच क्रिकेट मैदान पर कई बार गर्मागर्मी देखने को मिल चुकी है। रुबेल हुसैन ने बताया कि ये तकरार अंडर-19 के दिनों से है। 

इस बात का खुलासा उन्होंने बीडीक्रिकटाइम डॉट कॉम के फेजबुक पेज पर लाइव सेशन में दौरान साथी खिलाड़ी तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद से बातचीत के दौरान किया।

रुबेल ने कहा, "मैं विराट के साथ अंडर-19 में खेला हूं। तब से ही मेरे और उनके बीच में तकरार चलती रहती है। अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे। अब वह ज्यादा नहीं करते।"

रुबेल ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में एक मैच चल रहा था। वो त्रिकोणिय सीरीज थी। वह काफी ज्यादा स्लेजिंग कर रहे थे। हमारे बल्लेबाजों को गालियां दे रहे थे। हम जानते हैं कि ऐसा होता है। हम दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और अंपायर बीच में आए।"

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app