रितिका ने 'लव यू रो' लिखते हुए किया रोहित शर्मा को बर्थडे विश, दिल को छू लेने वाला कमेंट वायरल

Ritika Sajdeh, Rohit Sharma: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के 33वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है, जानिए क्या लिखा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 30, 2020 02:54 PM2020-04-30T14:54:40+5:302020-04-30T15:25:43+5:30

Ritika Sajdeh says 'Love You Ro' while wishing Rohit Sharma on his 33rd Birthday | रितिका ने 'लव यू रो' लिखते हुए किया रोहित शर्मा को बर्थडे विश, दिल को छू लेने वाला कमेंट वायरल

रितिका साजदेह ने रोहित शर्मा को बर्थडे विश करते हुए लिखा 'लव यू रो'

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाजरोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में चार शतक बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार (30 अप्रैल) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर रोहित को उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने बेहद रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया। 

रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली ऐसी लाइन लिखी जो फैंस को बहुत पसंद आई। 

रितिका ने रोहित को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'लव यू रो'

रितिका ने रोहित को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'उसे जो मुझे सांस फूलने तक हंसाता है, यात्रा में मेरा पसंदीदा साथी, मेरे बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट डैड को हैपिएस्ट बर्थडे, वह जो गा नहीं सकता भले ही उसका जीवन उस पर निर्भर हो। मैं तुम्हें अब तक जो सबसे अच्छा बर्थडे विश कर सकती हूं-हैपी बर्थडे, लव यू रो।'

रितिका के बर्थडे विश करने की पोस्ट शेयर करते ही वायरल हो गई और फैंस ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर रोहित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

रोहित के नाम दर्ज हैं वनडे, टी20 के ढेरों रिकॉर्ड

रोहित के नाम साथ ही वनडे में सर्वाधिक व्यक्ति स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेलते हुए बनाया था।

इसके अलावा रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार खिताब जीते हैं।

रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़े थे जो एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है, वह 648 रन बनाकर उस टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

रोहित साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सुरेश रैना और केएल राहुल के बाद केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

Open in app