RCBW vs MIW: डब्ल्यूपीएल के एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट, प्वाइंट टेबल पर बनाया पहला स्थान

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रनों के आसान लक्ष्य को एमआई की टीम ने 15.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 2, 2024 10:33 PM2024-03-02T22:33:09+5:302024-03-02T22:50:33+5:30

RCBW vs MIW: In a one-sided match of WPL, Mumbai Indians beat RCB by 7 wickets, made first place on the points table | RCBW vs MIW: डब्ल्यूपीएल के एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट, प्वाइंट टेबल पर बनाया पहला स्थान

RCBW vs MIW: डब्ल्यूपीएल के एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट, प्वाइंट टेबल पर बनाया पहला स्थान

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी द्वारा दिए गए 132 रनों के आसान लक्ष्य को एमआई की टीम ने 15.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लियामुंबई इंडियंस की ओर से अमेलिया केर ने 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेलीअंकतालिका में मुंबई इंडियंस की टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है

Womens Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्कर में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर जगह बनाई। चार मैचों में एमआईडब्ल्यू की यह तीसरी जीत है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रनों के आसान लक्ष्य को एमआई की टीम ने 15.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने केवल  24 गेंदों का सामना किया और पारी में 7 चौके लगाए।

वहीं टीम की सलामी जोड़ी यस्तिका भाटिया और हाइले मैथ्यूज ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। भाटिया ने जहां 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। तो वहीं केर ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान नेट सीवर ब्रंट ने 27 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई इंडियंस के सामने आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी रही। सोफी, जॉर्जिया और श्रेयांकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। 

इससे पहले आरसीबीडब्ल्यू ने मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 131 रन बनाये। आरसीबी की तरफ से एलिसे पैरी नाबाद 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा जॉर्जिया वारेहैम ने 27 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के लिए नैट साइवर ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट हासिल किये। इसी वोंग और साइका इशाक को एक एक विकेट मिला। 

अंकतालिका में मुंबई इंडियंस की टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके विपरीत रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर वीमेन टीम ने अपने 4 मैचों में केवल 2 मैचों में जीत हासिल की है और वह 4 अंकों के साथ चौथे स्थान है। 

 

Open in app