वाडकर के पहले शतक ने बेअसर किया दिल्ली के गेंदबाजों का हमला, विदर्भ को 233 रनों की बढ़त

वाडकर और सरवटे ने सातवें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदार की। नितिश राणा ने काफी देर बाद इस साझेदारी को तोड़ा।

By IANS | Published: December 31, 2017 07:34 PM2017-12-31T19:34:44+5:302017-12-31T19:37:58+5:30

ranji trophy final akshay wadkar maiden century as vidarbha takes lead of 233 over delhi | वाडकर के पहले शतक ने बेअसर किया दिल्ली के गेंदबाजों का हमला, विदर्भ को 233 रनों की बढ़त

रणजी ट्रॉफी फाइनल में अक्षय वाडकर का शतक

googleNewsNext

अक्षय वाडकर (नाबाद 133) की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के तीसरे दिन रविवार को दिल्ली पर 233 रनों की बढ़त ले ली है। विदर्भ ने तीसरे दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 528 रनों के साथ किया स्टम्प्स तक वाडकर के साथ सिद्देश नेराई 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वाडकर ने अभी तक 243 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके सहित एक छक्का लगाया है। वहीं सिद्देश ने 92 गेंदों की अभी तक की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े हैं। इन दोनों के अलावा वसीम जाफर ने 78 और आदित्य सरवटे ने 79 रनों की पारी खेली। 

विदर्भ ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 206 रनों के साथ की। जाफर दूसरे दिन का अंत 61 रनों पर नाबाद रहते हुए किया। हालांकि दिन का पहला विकेट विदर्भ ने अक्षय वघारे के रूप में खोया। उन्हें 237 के कुल स्कोर पर नवदीप सैनी ने आउट किया। कुछ देर बाद जाफर भी सैनी की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

इसके बाद वाडकर और सरवटे ने सातवें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदार की। नितिश राणा ने काफी देर बाद इस साझेदारी को तोड़ा। राणा ने सरवटे को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।  लेकिन इसके बाद भी वाडकर विकेट पर खड़े रहे और दिल्ली की मुसीबत बने रहे। उन्हें सारवाटे के बाद नेराई का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी है। दोनों के बीच अभी तक आठवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

दिल्ली के लिए सैनी ने तीन विकेट लिए हैं। आकाश सुडान ने दो सफलता हासिल की हैं। राणा और खेजरोलिया को एक-एक विकेट मिला है।

Open in app