Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को दो झटके, कप्तान सैमसन पर 12 लाख रुपए और अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जानें वजह

Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान में आखिरी गेंद तक खिंचे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया। राजस्थान की यह चार मैचों में तीसरी जीत है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 13, 2023 07:34 PM2023-04-13T19:34:35+5:302023-04-13T19:35:52+5:30

Rajasthan Royals IPL 2023 Two shocks Rs 12 lakh fine captain Sanju Samson and 25 percent match fee on Ravichandran Ashwin know reason | Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को दो झटके, कप्तान सैमसन पर 12 लाख रुपए और अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जानें वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच राजस्थान रॉयल्स को जीत के बाद दो बड़े झटके लगे।

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई को इस सत्र में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।आचार संहिता के नियम 2.7 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच राजस्थान रॉयल्स को जीत के बाद दो बड़े झटके लगे।

Rajasthan Royals IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से मात दिया। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने संदीप सिंह ने क्या गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और धोनी क्रीज पर थे। संदीप पर लगातार दो छक्के लगे। लेकिन आखिरकार बाजी राजस्थान ने मार ली।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच राजस्थान रॉयल्स को जीत के बाद दो बड़े झटके लगे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए गुरुवार को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। अश्विन पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.7 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था। उनकी टीम ने बुधवार रात यह मैच तीन रन से जीता था।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘ईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.7 के तहत अश्विन ने लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।’’ बयान में अपराध की प्रकृति का उल्लेख नहीं है लेकिन खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता का नियम 2.7 ‘‘सार्वजनिक आलोचना, या किसी मैच से जुड़ी घटना या किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी, मैच अधिकारी से जुड़ी घटना के संबंध में अनुचित टिप्पणी से संबंधित है।’’

मैच के बाद अश्विन ने कहा था कि बुधवार को चेपक में ओस के कारण अंपायरों द्वारा अपनी मर्जी से गेंद को बदलने के फैसले से वह हैरान रह गए थे और इस तरह के फैसले लेते समय निरंतरता होनी चाहिए। एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुपरकिंग्स के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारी ओस के कारण अंपायरों को हस्तक्षेप करने और गेंद को बदलने को मजबूर होना पड़ा जिससे मैच में 25 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले अश्विन ‘हैरान’ थे। अश्विन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा कि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।’’

मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा,‘‘ मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था।

लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम (अंपायर) ऐसा कर सकते हैं।’’ अश्विन ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं। आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है।’’

(इनपुट एजेंसी)

Open in app