रहमत शाह की 113 रन की दमदार पारी, अफगानिस्तान ने वर्षा प्रभावित वनडे में स्कॉटलैंड को हराया

SCO vs AFG: अफगानिस्तान ने रहमत शाह की शतकीय पारी की मदद से शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में स्कॉटलैंड को वर्षा प्रभावित वनडे में दो रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2019 05:02 PM2019-05-11T17:02:51+5:302019-05-11T17:02:51+5:30

Rahmat Shah century guieds Afghanistan to rain-hit win over Scotland in 2nd ODI | रहमत शाह की 113 रन की दमदार पारी, अफगानिस्तान ने वर्षा प्रभावित वनडे में स्कॉटलैंड को हराया

रहमत शाह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली 113 रन की मैच जिताऊ पारी

googleNewsNext

रहमत शाह (113) के शतक और हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद शहजाद के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे मैच में स्कॉटलैंड को दो रन से हरा दिया। 

स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैक्लॉयड ने 100 रन की शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान काइले कोएत्जर ने 79 रन की शानदार पारी खेली। 

इसके जवाब में जब 31 गेंदें बाकी रहते हुए अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 269 रन बना लिए थे तो बारिश की वजह से खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा और अंत में डकवर्थ-लुइस नियम से उन्हें दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह की 115 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 और मोहम्मद शहजाद ने ओपनिंग करते हुए 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 

इन दोनों के बीच बुधवार को खेला जाने वाले पहला मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। 

अफगानिस्तान उन 10 टीमों में से एक है, जो 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। 

संक्षिप्त स्कोर: स्कॉटलैंड 325/7 (मैक्लॉयड 100, कोएत्जर 73) vs अफगानिस्तान 269/3 (रहमत शाह 113, हशमतुल्लाह 59 और शहजाद 55), डकवर्थ लुइस नियम से अफगानिस्तान 2 रन से जीता।

Open in app