SL Vs AFG: मैदान में पहुंचा बिन बुलाया मेहमान, 'घुसपैठिये' के कारण बीच में रुका मैच.., यहां देखें वीडियो

By आकाश चौरसिया | Published: February 3, 2024 05:05 PM2024-02-03T17:05:01+5:302024-02-03T17:21:51+5:30

कोलंबो में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन मॉनिटर छिपकली घुंस गई। इस कारण दोनों के बीच खेल रुक गया और फिर, किसी तरह अधिकारियों ने उसे निकालने की कोशिश की। तब जाकर कहीं मैच शुरू हो पाया।

video SL Vs AFG Monitor lizard reached the field match stopped midway | SL Vs AFG: मैदान में पहुंचा बिन बुलाया मेहमान, 'घुसपैठिये' के कारण बीच में रुका मैच.., यहां देखें वीडियो

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsश्रीलंका और अफगानिस्तान के टेस्ट मैच में अचानक से पहुंची मॉनिटर छिपकलीमैच रोकना पड़ा और फिर अधिकारियों ने बाहर निकालने की कोशिश कीउसके जाने के बाद मैच शुरू हो पाया

नई दिल्ली:  श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चले रहे दूसरे दिन के एक मात्र टेस्ट मैच में अचानक से एक बड़ी मॉनिटर छिपकली मैदान में आ गई। इसके कारण गेम को कुछ देर रोका गया। फिर, इसके निकलने के बाद दोबारा से मैच को शुरू किया गया। इस दौरान श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी और 48वें ओवर में गेम का रुख बदल गया।

फिर, अधिकारियों हरकत में आए क्योंकि उन्होंने एक मॉनिटर छिपकली को डराकर भगाने की कोशिश की और साथ ही मैच शुरू हुआ। अब इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले साल भी ऐसा दृश्य ग्राउंड में देखने को मिला था, तब लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर सांपों के रेंगने के कारण कई बार मैच रोकना पड़ा था।

अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका में है, जो शुक्रवार से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हुआ। यह पहली बार है कि दोनों टीमें किसी टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका के कैप्टन धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच की दूसरी गेंद पर ही पर्यटकों को करारा झटका लगा, जब ओपनर इब्राहिम जादरान दो गेंद पर शून्य पर असिथा फर्नांडो की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

विश्वा फर्नांडो ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने तीन-तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को 62.4 ओवर में 198 रन पर आउट कर दिया। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और निशान मधुश्का के साथ बढ़िया खेला और टीम के लिए 16.1 ओवर में 93 रन बनाए। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और मैच पर नियंत्रण हासिल करने से पहले अफगानिस्तान ने इस जोड़ी को 148/3 पर रोका।

Web Title: video SL Vs AFG Monitor lizard reached the field match stopped midway

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे