आईपीएल-एशिया कप की तारीखों को लेकर बीसीसीआई-पीसीबी हो सकते हैं आमने-सामने, भारतीय बोर्ड ने कहा, 'अगले साल कराओ पीएसएल'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 25, 2020 3:43 PM

Open in App
1 / 8

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा कि वह आईपीएल की संभावित तारीखों से अवगत नहीं है और एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर-अक्टूबर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही श्रीलंका या यूएई में होगा

2 / 8

बीसीसीआई की नजरें कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुए आईपीएल 2020 का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होने पर इस साल सितंबर-अक्टूबर में कराने पर है, लेकिन पीसीबी के इसी दौरान एशिया कप के आयोजन के बयान से मामला उलझ गया है

3 / 8

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में देश के सभी राज्य संघों को भेजे खत में इस साल आईपीएल आयोजन के लिए हरसँभव कदम उठाने और तैयार रहने को कहा था

4 / 8

माना जा रहा है कि कोरोना संकट की वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नंबबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो सकता है, और यही वजह है कि उसी विंडों में बीसीसीआई आईपीएल करवाने पर विचार कर रहा है

5 / 8

उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वह आईपीएल के लिए एशिया कप टाले जाने के खिलाफ है और इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. साथ ही पीसीबी पीएसएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन इस साल नवंबर में कराना चाहता है

6 / 8

इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने पीसीबी से कहा है कि वह पीएसएल को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दे, ताकि नवंबर के विडो में एशिया कप का आयोजन हो सके। इसस आईपीएल आयोजन का रास्ता साफ हो सकेगा

7 / 8

वैसे इस बात की संभावना कम ही है कि पीसीबी बीसीसीआई की बात मानते हुए एशिया कप और पीएसएल की तारीखों में बदलाव करेगा, जिससे आने वाले दिनों में बीसीसीआई के साथ उसकी ठन सकती है

8 / 8

हाल ही में पीसीबी को इंग्लैंड दौरे से पहले झटका लगा था, जब उसके 10 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए थे, हालांकि पाकिस्तानी बोर्ड ने साफ किया कि पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा नहीं टलेगा

टॅग्स :बीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईपीएल 2020एशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या