श्रीलंका ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को हरा दिया।
श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम ने शिखर धवन के 90 और मनीष पांडे के 37 रन की मदद ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया।
मेजबान टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ 15वें टी20 इंटरनेशनल मैच में पांचवीं जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका में खेले 9 मैचों की 7 पारियों में केवल 95 रन बनाए हैं।
कुसल परेरा और दनुश्का गुनाथिलाका (19) ने केवल 21 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की थी।
श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के पहले टी20 मैच में बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा।
शारदुल के एक ओवर में कुसल परेरा ने 27 रन बनाए।
धवन ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए और फिर अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (80) पार किया।