भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 22 रन से भारत को हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली हैं।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 79 और रॉस टेलर ने 73 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
रोस टेलर ने 74 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 73 रनों की पारी खेली।
हेनरी निकोल्स ने 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत देकर पवेलियन लौट गए। शॉ ने 6 चौके लगा कर 19 गेंदों में 24 रन बनाकर, काइल जेमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर आउट, हामिश बेनेट ने झटका विकेट।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 15 रन बना कर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी ने कोहली को 9 बार आउट कर चुके है। दुनिया में कोई गेंदबाज विराट कोहली को 9 बार आउट नहीं कर सका है।
नवदीप सैनी ने 5 चौके और दो छक्के लगा कर 45 रन की तूफानी पारी पारी खेलकर आउट हुए।
रविंद्र जडेजा ने 73 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली मगर वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।