ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी में दबदबा, वन-डे रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज, जानिए टॉप-10 की लिस्ट

By संदीप दाहिमा | Published: January 20, 2020 5:15 PM

Open in App
1 / 10

सोमवार को आईसीसी ने वनडे की गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है।

2 / 10

जिसमें जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर बने हुए हैं।

3 / 10

जसप्रीत बुमराह 764 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।

4 / 10

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 2-1 से जीती है।

5 / 10

9 जनवरी को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

6 / 10

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए।

7 / 10

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

8 / 10

स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा।

9 / 10

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया।

10 / 10

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही, रोहित 128 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगआईसीसीजसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या