IPL 2021: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, पैट कमिंस की गेंद पर कर बैठे ये बड़ी गलती

PBKS vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ्लॉप साबित रहा। राहुल सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए।

By अमित कुमार | Published: April 26, 2021 08:32 PM2021-04-26T20:32:29+5:302021-04-26T20:43:00+5:30

PBKS vs KKR Predicted Playing 11 kl rahul flop again to big score Narendra Modi Stadium Ahmedabad | IPL 2021: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, पैट कमिंस की गेंद पर कर बैठे ये बड़ी गलती

केएल राहुल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी खराब रहा है।भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में भी राहुल कुछ नहीं कर पाए थे।नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर केएल राहुल के आउट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।

PBKS vs KKR Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: आईपीएल 2020 में औरेंज कैप जीतने वाले केएल राहुल ने इस सीजन का आगाज भी शानदार तरीके से किया। पंजाब किंग्स की शुरुआत केकेआर के खिलाफ खराब रही। पैट कमिंस ने केएल राहुल को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम मावी ने क्रिस गेल को भी खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। 

केएल राहुल, गेल के बाद दीपक हुड्डा भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल के आउट होते ही ट्विटर हैंडल्स पर लोगों ने केएल राहुल से मजे लेने शुरू कर दिए हैं। एक अलग नजरिए से राहुल की विफलता को देखा जा रहा है। ट्रोल्स का मानना है कि केएल राहुल का फ्लॉप होना लाजमी है क्योंकि स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। 

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब किंग्स ने फैबियन एलन की जगह क्रिस जोर्डन को अंतिम एकादश में रखा है। केकेआर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता - शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
 

Open in app