पाकिस्तान के हसन अली ने फेंकी ऐसी लाजवाब गेंद, बल्लेबाज रह गया हैरान, देखें वीडियो

Hasan Ali: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज को आउट करने के लिए फेंकी खतरनाक गेंद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2018 11:52 AM2018-06-13T11:52:39+5:302018-06-13T11:53:25+5:30

Pakistani pacer Hasan Ali bowls a brilliant delivery to dismiss Scotland George Munsey | पाकिस्तान के हसन अली ने फेंकी ऐसी लाजवाब गेंद, बल्लेबाज रह गया हैरान, देखें वीडियो

हसन अली

googleNewsNext

एडिनबर्ग, 13 जून: कप्तान सरफराज अहमद की शानदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को स्कॉटलैंड को पहले टी20 में 48 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की 49 गेंदों में 89 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। सरफराज अहमद को उनके दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस मैच में पाकिस्तान गेंदबाज हसन अली की एक बेहतरीन गेंद की काफी चर्चा हो रही है जिसने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। स्कॉटलैंड की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर हसन अली की एक बेहरीन आउट स्विंगर ने मुनसे के बैट का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर सरफराज अहमद के दस्तानों में पहुंच गई। 


इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भी हसन अली ने अपना कमाल दिखाया। उनकी इस बेहतरीन गेंद ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज मुनसे को हैरान कर दिया और उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई।  (पढ़ें: पाकिस्तान ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 48 रन से हराया, कप्तान सरफराज अहमद ने रचा इतिहास)

हसन अली ने इस मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके और पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दो मैचों की इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच 13 जून को खेला जाएगा। 

Open in app