पाकिस्तान ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 48 रन से हराया, कप्तान सरफराज अहमद ने रचा इतिहास

PAK v SCO: सरफराज अहमद की दमदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 48 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2018 09:53 AM2018-06-13T09:53:36+5:302018-06-13T09:56:33+5:30

Sarfraz Ahmed guides Pakistan to beat Scotland by 48 runs in 1st T20 | पाकिस्तान ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 48 रन से हराया, कप्तान सरफराज अहमद ने रचा इतिहास

सरफराज अहमद

googleNewsNext

एडिनबर्ग, 13 जून: पाकिस्तान ने रविवार को इंग्लैंड को हराकर तहलका मचाने वाली स्कॉटलैंड टीम को चमत्कार का मौका दिए बिना एडिनबर्ग में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 48 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। 

सरफराज अहमद बने टी20 इंटरनेशनल के सबसे कामयाब कप्तान

इस मैच में 89 रन की जोरदार पारी खेलने वाले पाकिस्तानी अहमद ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18वीं टी20 जीत हासिल की और सबसे कामयाब पाकिस्तानी कप्तान बन गए। यही नहीं अब टी20 इंटरनेशनल में किसी भी कप्तान की जीत का औसत उनसे बेहतर नहीं है। टी20 में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर सरफराज की जीत का औसत 85.71 है, जो दुनिया में सबसे बेहतर है। 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने 49 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली जबकि शोएब मलिका ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। 

इन दोनों की दमरार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। जीत के लिए मिले 205 रन के टारगेट के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। 
स्कॉटलैंड को इस मैच को जीतने के लिए उसी तरह के जोरदार बैटिंग प्रदर्शन की जरूरत थी जिसकी बदौलत उनसे रविवार को खेले गए वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 371 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

लेकिन हसन अली और शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट झटकते हुए स्कॉटलैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सबसे अधिक 38 और काइले कोएत्जर ने 31 रन बनाए, जबकि जॉर्ज मुनसे ने 25 और डायलन बज ने 24 रन की पारी खेली।

कप्तान सरफराज अहमद को उनकी दमदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 13 जून को खेला जाएगा।

Open in app