Pakistan vs Sri Lanka: शफीक और रिजवान की शतकीय पारी से जीता पाकिस्तान, इतिहास रचते हुए श्रीलंका के 345 रनों के लक्ष्य को किया हासिल

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय पारी से इतने बड़े लक्य को हासिल कर लिया। विश्वकप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है।  

By रुस्तम राणा | Published: October 10, 2023 10:25 PM2023-10-10T22:25:38+5:302023-10-10T22:45:55+5:30

Pakistan vs Sri Lanka World Cup 2023 Pakistan won with century innings by Shafiq and Rizwan, achieved Sri Lanka's target of 345 runs | Pakistan vs Sri Lanka: शफीक और रिजवान की शतकीय पारी से जीता पाकिस्तान, इतिहास रचते हुए श्रीलंका के 345 रनों के लक्ष्य को किया हासिल

Pakistan vs Sri Lanka: शफीक और रिजवान की शतकीय पारी से जीता पाकिस्तान, इतिहास रचते हुए श्रीलंका के 345 रनों के लक्ष्य को किया हासिल

googleNewsNext
Highlightsपाक टीम ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 345 रनों के लक्ष्य को 49.2 ओवर में हासिल कर लियावनडे विश्वकप के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है शफीक ने 113 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 131 रन बनाकर नाबाद रहे

Pakistan vs Sri Lanka, World Cup 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी। पाक टीम ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 345 रनों के लक्ष्य को 49.2 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय पारी से इतने बड़े लक्य को हासिल कर लिया। विश्वकप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। दरअसल, वनडे विश्वकप के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इससे पहले किसी भी टीम ने इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं किया है।

विश्वकप में पहली बार उतरे शफीक ने 97 गेंदों ने अपना शतक पूरा किया और 113 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 131 रन बनाकर नाबाद रहे। बड़े लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी पाकिस्तान के दो विकेट इमाम-उल-हक (12) और बाबर आजम (10) जल्दी आउट हो गए। लेकिन रिजवान और मोहम्मद शफीक ने पाकिस्तान को मजबूती प्रदान की। दिलचस्प मैच में चार सेंचुअरी लगी। इससे पहले दो शतक श्रीलंका की ओर से भी आए। 

कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रन बनाए। मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन की पारी खेली जो विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है। समरविक्रम ने अपने पहले एकदिवसीय शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को विश्व कप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। इसमें सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका के 51 रनों का भी योगदान रहा। 

श्रीलंका की खराब गेंदबाजी और बेकार फील्डिंग मैच हार का कारण बनी, जिससे टीम इतने बड़े टारगेट को भी बचाने में असफल रही। दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए। जबकि पथिराना और महीश तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला। वहीं पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सर्वाधिक चार विकेट निकाले। जबकि हारिस को 2 विकेट मिले। वहीं अफरीदी, नवाज और शादाब को एक-एक सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ होगा। 

Open in app