Pakistan vs England 2022: आठ महीने के भीतर दूसरी बार आईसीसी ने रावलपिंडी स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया, पिच को औसत से नीचे करार कहा, जानें असर

Pakistan vs England 2022: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मार्च में हुए पहले टेस्ट में भी पिच को औसत से नीचे बताया गया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2022 01:25 PM2022-12-13T13:25:39+5:302022-12-13T13:26:39+5:30

Pakistan vs England 2022 second time eight months ICC gave demerit points Rawalpindi Stadium termed pitch below average know effect | Pakistan vs England 2022: आठ महीने के भीतर दूसरी बार आईसीसी ने रावलपिंडी स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया, पिच को औसत से नीचे करार कहा, जानें असर

आठ महीने के भीतर दूसरी बार स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया गया है।

googleNewsNext
Highlights स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा। इंग्लैंड ने मैच में चार विकेट पर 657 रन बनाये। आठ महीने के भीतर दूसरी बार स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया गया है।

Pakistan vs England 2022: आईसीसी ने मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को औसत से नीचे करार दिया है जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली। उस मैच में सात शतक लगे और इंग्लैंड ने पहले ही दिन चार विकेट पर 506 रन बनाने के बाद 74 रन से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने मैच में चार विकेट पर 657 रन बनाये। इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा। आठ महीने के भीतर दूसरी बार स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया गया है। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मार्च में हुए पहले टेस्ट में भी पिच को औसत से नीचे बताया गया था।

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ,‘आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे करार दिया है। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया ।’ पायक्राफ्ट ने अपने आकलन में कहा ,‘‘ इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिली।

यही वजह है कि बल्लेबाजों ने तेजी से और काफी रन बनाये। मैच के दौरान पिच टूटी भी नहीं ।’’ पिच औसत से नीचे होने पर स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ता है जबकि पिच खराब या अनफिट करार दिये जाने पर तीन और पांच डिमेरिट अंक लगाये जाते हैं। कुल पांच डिमेरिट अंक होने पर मैदान एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर सकता और दस डिमेरिट अंक होने पर निलंबन दो साल का होता है। 

Open in app