PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को आखिरी वनडे में हराया, सीरीज में 5-0 से किया क्लीन स्वीप

PAK vs ZIM: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पांचवें वनडे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 131 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

By सुमित राय | Published: July 23, 2018 09:29 AM2018-07-23T09:29:55+5:302018-07-23T09:29:55+5:30

PAK vs ZIM: pakistan cricket team beat Zimbabwe, clinch odi series whitewash | PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को आखिरी वनडे में हराया, सीरीज में 5-0 से किया क्लीन स्वीप

PAK vs ZIM: pakistan cricket team beat Zimbabwe, clinch odi series whitewash

googleNewsNext

बुलावायो, 22 जुलाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इमाम उल हक (110) और बाबर आजम (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत पांचवें वनडे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 131 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और 50 ओवरों में चार विकेट पर 233 रन ही बना पाई।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज हेमिल्टन मस्काद्जा और तिनासे कामुन्हुक्मे ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में टीम एक बार फिर फेल हो गई। जिम्बाब्वे के लिए रियान मरे ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। रियान ने 70 गेंदों की अपनी पारी में दो चौकों और दो छक्कों जमाए। (यह भी पढ़ें- फखर जमान ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे फॉर्मेट का सबसे दिलचस्प कारनामा)

इसके अलावा पीटर मूर ने 54 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 44, प्रिंस मस्वूरे ने 39 और एल्टन चिगुंबरा ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हसन अली और मोहम्मद नवाज को दो-दो सफलता मिली।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर बनाया। इमाम ने 105 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का जबकि आजम ने 76 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। इमाम ने अपने वनडे करियर का चौथा और आजम ने आठवां शतक पूरा किया।

पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले फखर जमान इस मैच में शतक नहीं बना पाए। उन्होंने 83 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन का योगदान दिया। शोएब मलिक और आसिफ अली ने 18-18 रन बनाए। मेजबान जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस एम्पोफु, टेंडई चेटारा, लियाम निकोलस रोच और वेलिंग्टन मस्काद्जा ने एक-एक विकेट हासिल किए। (यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर)

बता दें कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में 201 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 9-9 विकेट से मात दी थी। वहीं चौथे मैच में पाकिस्तान ने 244 रनों के बड़े अंतर से जिम्बाब्वे को हराया था।

Open in app