फखर जमान ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे फॉर्मेट का सबसे दिलचस्प कारनामा

फखर जमान ने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड तोड़ा।

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2018 07:30 PM2018-07-22T19:30:07+5:302018-07-22T19:36:20+5:30

fakhar zaman sets new odi record of scoring 455 runs between two dismissals | फखर जमान ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे फॉर्मेट का सबसे दिलचस्प कारनामा

Fakhar Zaman

googleNewsNext

बुलावायो, 22 जुलाई: पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के साथ-साथ दो बार आउट होने के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। फखर ने इस मैच में 85 रन बनाकर आउट हुए। 

इसी सीरीज के पहले मैच में 60 रन बनाकर आउट होने के बाद फखर पिछले तीन मैचों में नॉटआउट रहे। दूसरे मैच में फखर ने नाबाद 117 रन बनाए। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 43 और फिर चौथे मैच में नाबाद 210 रनों की दमदार पारी खेली। पांचवें मैच में वह 85 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार फखर ने दो बार आउट होने के बीच कुल 455 रन बटोरे और हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 1000 रन

मोहम्मद यूसुफ ने 2002 में दो बार आउट होने के बीच इंटरनेशनल वनडे में 405 रन बनाए थे। दिलचस्प ये है कि यूसुफ ने भी ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ ही कायम किया था। तब यूसुफ ने 141*, 76*, 100 नाबाद रन बनाए थे और पांचवें मैच में 88 रन बनाकर रन-आउट हो गए थे। उस सीरीज में यूसुफ को दूसरे मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था।

गौरतलब है कि फखर ने रविवार को ही वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड तोड़ा। फखर ने ये कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें वनडे में किया। फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इस मैच से पहले फखर 1000 रन पूरा करने से केवल 20 रन दूर थे। अपनी वनडे करियर की 18वीं पारी में 1000 रन पूरा करते ही फखर ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 21 पारियों में ये कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

Open in app