आज ही के दिन क्रिकेट मैदान पर मचा था तहलका, ODI क्रिकेट में खेली गई थी सबसे बड़ी पारी

13 नवंबर का दिन क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है, क्योंकि इस दिन क्रिकेट मैदान पर तहलका आया था और ODI की सबसे बड़ी पारी खेली गई थी।

By सुमित राय | Published: November 13, 2019 07:16 AM2019-11-13T07:16:12+5:302019-11-13T07:16:12+5:30

On this Day: Rohit Sharma shattered the world record for the highest individual score in ODIs | आज ही के दिन क्रिकेट मैदान पर मचा था तहलका, ODI क्रिकेट में खेली गई थी सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रनों की पारी खेली थी।

googleNewsNext
Highlights13 नवंबर 2014 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली गई थी।रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था।

आज का दिन (13 नवंबर) क्रिकेट जगत के लिए खास है, क्योंकि आज से 5 साल पहले (13 नवंबर 2014) को क्रिकेट मैदान पर तहलका मच गया था और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया था और वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दुनियाभर के बल्लेबाजों पीछे छोड़ दिया था।

रोहित शर्मा ने 100 गेंदों में शतक पूरा किया था और इसके बाद अगले 73 गेंदों में 164 रन जड़ दिए थे। रोहित ने पहले 50 रन 72 गेंदों में पूरे किए थे। फिर 100 गेंदों में 100 रन, 125 गेंदों में 150 रन, 151 गेंदों में 200 रन और 166 गेंदों में 250 रन पूरे किए थे।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 बार डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं। रोहित के बल्ले से पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को निकला था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 208 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद रोहित ने 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे।

रोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने उस मैच में 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 405 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम 251 रनों के स्कोर पर 43.1 ओवर में ढेर हो गई और भारत ने यह मैच 153 रनों से अपने नाम कर लिया था।

रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 218 वनडे मैचों में 48.52 की औसत और 88.57 की स्ट्राइक रेट से 8686 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा रोहित ने 101 टी20 मैचों में 137.76 की स्ट्राइक रेट और 32.13 की औसत से 101 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। रोहित ने अब तक सिर्फ 30 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 48.04 की औसत से 2114 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं।

Open in app