VIDEO: करियर का वो पल, जिसके लिए आज भी शर्मिंदा हैं भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आईपीएल-2013 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच का जिक्र करते हुए बताया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 9, 2020 05:08 PM2020-05-09T17:08:40+5:302020-05-09T17:08:40+5:30

‘Nothing more embarrassing’: Harbhajan Singh recalls when he was dismissed by Adam Gilchrist in IPL | VIDEO: करियर का वो पल, जिसके लिए आज भी शर्मिंदा हैं भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह

VIDEO: करियर का वो पल, जिसके लिए आज भी शर्मिंदा हैं भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2013 में पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया ये मैच।एडम गिलक्रिस्ट ने करियर की पहली ही गेंद पर झटका विकेट।

हरभजन सिंह ने भले ही बतौर स्पिन गेंदबाज विश्व में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन वह कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी भी कर चुके हैं। हरभजन सिंह ने 2 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी ठोके हैं, लेकिन आईपीएल में उनसे ऐसी चूक हो गई थी, जिसका उन्हें आज भी मलाल है। 

एक इंटरव्यू के दौरान जब एंकर गौरव कपूर ने हरभजन सिंह से पूछा कि वो कौन सा गेंदबाज है, जिसने अपने टी20 करियर के इकलौते ओवर में आपका विकेट हासिल किया? इस पर भज्जी ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट मेरे सामने आए मैंने सोचा उनकी गेंद पर छक्का मारूंगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं मैं पहले ही गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमा बैठा, उससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसे गेंदबाज की बॉल पर आउट हुआ, जिसने नेट्स पर कोई गेंद नहीं डाली होगी। मैंने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कई बार आउट किया और उस दिन उनकी बारी थी। उन्होंने एक बार में ही सारा बदला ले लिया और फिर 'गंगनम डांस' करके उसका जश्न मनाया।" ये मैच साल 2013 में खेला गया था।

वहीं अपने करियर की पहली और इकलौती गेंद पर विकेट लेने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि वह सिर्फ हरभजन सिंह की नकल कर रहे थे। क्योंकि भज्जी भी उनका विकेट लेने के बाद अक्सर ऐसा ही करते थे।

हरभजन सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट में 2.84 की इकॉनमी के साथ 417 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 236 वनडे में ये फिरकी गेंदबाज 269 शिकार कर चुका है। 28 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में हरभजन सिंह 150 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं। 160 आईपीएल मैचों मे हरभजन सिंह ने 150 शिकार किए हैं। 

बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो भज्जी ने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक के दम पर 2225, वनडे में 1237, टी20 में 108, जबकि आईपीएल में 829 रन बनाए।

Open in app