IPL 2024: यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार शतक, राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की बदौलत 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। जायसवाल ने 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल करियर का यह उनका दूसरा शतक है।

उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्कों के साथ 60 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन 37 रन (28 गेंदें) बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज बटलर ने 35 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स इस जीत के साथ अंक तालिका में 7 जीत में मिले 14 अंकों के साथ सबसे ऊपर काबिज है। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और केवल एक मैच ही हारा है। आईपीएल 2024 में उसका अब तक का सफर सबसे उम्दा रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस की 8 मुकाबलों में यह 5वीं हार है। वह अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।

तिलक वर्मा के अर्धशतक और निहाल वढेरा के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत से उबरते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 179 रन बनाए। वर्मा ने 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेलने के अलावा वढेरा (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को खराब शुरुआत से उबरा जो 52 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

वढेरा ने 24 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके मारे। रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।

युजवेंद्र चहल (48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (49 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया।