कोहली ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में ये टॉप खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे!

खबरे ऐसी भी हैं कि जरूरत पड़ने पर केवल अफगानिस्तान टेस्ट के लिए कुछ खिलाड़ी वापस भारत लौट सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 5, 2018 11:02 IST2018-05-05T11:00:32+5:302018-05-05T11:02:28+5:30

not only virat kohli many top indian players could miss afghanistan test due to england tour preparation | कोहली ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में ये टॉप खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे!

Virat Kohli and Ajinkya Rahane

नई दिल्ली, 5 मई: काउंटी टीम सर्रे के साथ करार के साथ ही लगभग साफ हो चुका है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे यह भी साफ हो गया है कि बीसीसीआई पूरी तरह से इंग्लैंड दौरे पर फोकस कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली ही नहीं कुछ ऐसे अहम खिलाड़ी भी हैं जो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति (सीओए) के एक सूत्र ने बताया कि ऐसे में श्रीलंका में हुए निदाहास ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया, उनमें से कुछ अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। (और पढ़ें- CSK Vs RCB: विराट कोहली के सामने धोनी से बदला लेने का मौका, पुणे में आज भिड़ंत)

एक अधिकारी ने बताया, 'टेस्ट विशेषज्ञ दौरे से पहले यूके जाएंगे। सभी सीओए के इस योजना के साथ हैं। क्या ये महत्वपूर्ण नहीं है कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा शक्ति झोंकने की बजाया इंग्लैंड में टेस्ट मैच के लिए तैयारी करे।'  

आईपीएल के बाद कोहली और अश्विन काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। जबकि आईपीएल की नीलामी में नहीं खरीदे जाने के बाद इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पहले से ही काउंटी खेल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जो खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में हैं, वो वहीं रहेंगे। इसके अलावा तीन-चार टेस्ट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की इंडिया-ए टीम के साथ विशेष तैयारी के लिए आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के 6 से 9 नियमित खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

हालांकि, खबरे ऐसी भी हैं कि जरूरत पड़ने पर केवल अफगानिस्तान टेस्ट के लिए कुछ खिलाड़ी वापस भारत लौट सकते हैं। (और पढ़ें- नीरज ने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहे)

Open in app