Highlightsजिम्बाब्वे पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था। अच्छी बल्लेबाजी की और न्यूज़ीलैंड को बढ़त दिला दी।नाथन स्मिथ पेट में चोट के कारण 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
Zimbabwe vs New Zealand, 1st Test 2025: डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल बृहस्पतिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शतक से चूक गए लेकिन न्यूजीलैंड ने शिकंजा कसे रखा। कॉनवे ने 88 रन बनाए और मिचेल 80 रन पर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिससे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इसके बाद बेन कुरेन (11) और ब्रायन बेनेट (18) को आउट करके स्टंप तक जिम्बाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 31 रन कर दिया। जिम्बाब्वे अब भी 127 रन से पीछे है।
जिम्बाब्वे पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने 73 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तनाका चिवांगा ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाद में मिचेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और न्यूज़ीलैंड को बढ़त दिला दी।
नौवें नंबर के बल्लेबाज नाथन स्मिथ पेट में चोट के कारण 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इससे पहले मुजारबानी ने पहली ही गेंद पर विल यंग (41) को आउट कर दिया। इसके बाद हेनरी निकोल्स (34) और कॉनवे ने 66 रनों की साझेदारी की। दिसंबर 2023 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे निकोल्स ने 27 रन पूरे करते ही 3,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
लेकिन मुजारबानी की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। रचिन रविंद्र (02) भी जल्दी आउट हो गए। कॉनवे लंच के तुरंत बाद आउट हुए। दो मैचों की यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, लेकिन 2016 के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट मैच है।