ENG vs PAK: जैक क्रॉली ने ठोका दोहरा शतक, सौरव गांगुली ने तारीफ करते हुए कहा, 'वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं'

Zak Crawley: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले जैक क्रॉली की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं

By भाषा | Updated: August 23, 2020 14:24 IST2020-08-23T14:23:47+5:302020-08-23T14:24:46+5:30

Zak Crawley looks like a class player, Says Sourav Ganguly | ENG vs PAK: जैक क्रॉली ने ठोका दोहरा शतक, सौरव गांगुली ने तारीफ करते हुए कहा, 'वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं'

जैक क्रॉली ने साउथम्पटन टेस्ट में खेली 267 रन की शानदार पारी (Twitter)

Highlightsजैक क्रॉली ने अपना आठवां टेस्ट खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्टन टेस्ट में खेली 267 रन की पारीगांगुली ने क्रॉली को बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह जल्द ही तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली की प्रशंसा के पुल बांधते हुए इस युवा को ‘बेहतरीन खिलाड़ी’ करार दिया जिन्होंने साउथम्पटन में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 267 रन की शानदार पारी खेली।

क्रॉली ने अपने आठवें टेस्ट मैच में शनिवार को साथी शतकवीर जोस बटलर (152 रन) के साथ रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान दोहरा शतक जमाया। इससे इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंच गयी है।

22 साल के क्राउली की 392 गेंद की इस पारी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सर्वकालिक शीर्ष स्कोर में 10वें स्थान पर पहुंचा दिया।

गांगुली ने जैक क्रॉली को बताया बेहतरीन खिलाड़ी

गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘इंग्लैंड को तीसरे नंबर पर क्राउली के रूप में बहुत अच्छा खिलाड़ी मिल गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं। उन्हें नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेलते हुए देखने की उम्मीद करूंगा।’’

बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से अपने देश न्यूजीलैंड लौट गये हैं जिससे उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने का मौका मिला। क्रॉली ने भी इस मौके का फायदा उठाकर दोहरे शतक से इंग्लैंड की टीम में तीसरे नंबर के नियमित बल्लेबाज के लिये दावा पेश कर दिया है।

उनकी बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 359 रन की भागीदारी टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से रिकॉर्ड है और यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है। 

Open in app