IND vs NZ: युजवेंद्र चहल का दसवें नंबर पर बैटिंग करते हुए कमाल, 21 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में युजवेंद्र चहल ने दसवें नंबर पर बैटिंग करते हुए कमाल कर दिया, भारत के 92 रन के कुल स्कोर में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2019 10:55 AM2019-01-31T10:55:39+5:302019-01-31T11:46:31+5:30

Yuzvendra Chahal makes new record while batting at no. 10 during 4th odi vs New Zealand | IND vs NZ: युजवेंद्र चहल का दसवें नंबर पर बैटिंग करते हुए कमाल, 21 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड

googleNewsNext

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को हैमिल्टन में चौथे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 30.5 ओवर महज 92 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर 5 विकेट और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए कोहली के बगैर खेल रही टीम इंडिया को महज 92 के स्कोर पर समेट दिया। 

दसवें नंबर पर बैटिंग करते हुए युजवेंद्र चहल ने किया कमाल  

पांच वनडे मैचों की सीरीज पहले ही 3-0 से जीत चुकी टीम इंडिया के लिए चौथा वनडे खासतौर पर बैटिंग के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ और उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और युजवेंद्र चहल ने 18 रन के स्कोर के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया। 

कप्तान रोहित 7, धवन 13, पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल 9 जबकि अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक तो खाता भी नहीं सके और केदार जाधव भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या ने 16 रन की पारी खेली। 

आलम ये था कि भारत के 5 विकेट 33 रन पर और 7 विकेट महज 40 के स्कोर तक गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने 15 और दसवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे चहल ने सर्वाधिक 18 रन बनाते हुए भारत को 100 के करीब पहुंचाया।

इसके साथ ही युजवेंद्र चहल किसी वनडे मैच में दसवें नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम है, जिन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ टोरंटो में भारत के कुल 180 के स्कोर में 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। इस तरह लगभग 21 साल बाद किसी वनडे मैच में दसवें नंबर पर बैटिंग करने वाले भारतीय बल्लेबाज ने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया है। 

दसवें नंबर के बल्लेबाज द्वारा वनडे पारी में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर

43 - जवागल श्रीनाथ v पाकिस्तान, टोरंटो, 1998
18* - युजवेंद्र चहल v न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019*

Open in app