IND vs AUS: चहल ने मेलबर्न वनडे में 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, इन 7 जबर्दस्त रिकॉर्ड्स से सबको पीछे छोड़ा

Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2019 12:35 PM2019-01-18T12:35:43+5:302019-01-18T15:18:52+5:30

Yuzvendra Chahal becomes first spinner to take a six-wicket haul in ODIs in Australia | IND vs AUS: चहल ने मेलबर्न वनडे में 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, इन 7 जबर्दस्त रिकॉर्ड्स से सबको पीछे छोड़ा

युजवेंद्र चहल ने तीसरे वनडे में 42 रन देकर झटके 6 विकेट (AFP)

googleNewsNext
Highlightsचहल ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके 42 रन देकर 6 विकेटचहल बने ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर चहल टी20 और वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले अजंता मेडिंस के बाद दुनिया के दूसरे स्पिनर हैं

युजवेंद्र चहल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट लेते हुए नया इतिहास रच दिया है। चहल के इस शानदार प्रदर्शन के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 230 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।

इस सीरीज में पहली बार खेले युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए। साथ ही चहल वनडे और टी20 में 6 विकेट हॉल लेने वाले अजंता मेडिंस के बाद दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए। 

साथ ही चहल ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये किसी भारतीय स्पिनर का वनडे में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल रवि शास्त्री द्वारा 1991 पर्थ में 5 विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/27– मुरली कार्तिक, मुंबई, 2007
6/42– अजीत अगरकर, एमसीजी, 2004
6/42-युजवेंद्र चहल, एमसीजी, 2019*

इसके साथ ही चहल भारत के बाहर वनडे में दो बार पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। चहल का ये गेंदबाजी प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों के बीच वनडे क्रिकेट में छठा संयुक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

युजवेंद्र चहल ने मेलबर्न वनडे में बनाए ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

1.युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले कुल सात स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे में 6 विकेट लिए थे, लेकिन इनमें से कोई भी 6 विकेट नहीं ले पाया था। 

2.चहल भारत के बाहर वनडे में दो पार पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इस मैच से पहले पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

3.चहल किसी वनडे और टी20 में 6 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं, उनसे पहले ये कमाल सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेडिंस ने किया है।

4.चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले भारत के मुरली कार्तिक ने 2007 में मुंबई वनडे और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 2009 में दुबई वनडे में 6 विकेट लिए थे। 

5.चहल ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर और कुल तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले रवि शास्त्री ने 1991 में पर्थ वनडे में (15/5) और अजीत अगरकर ने 2004 में मेलबर्न वनडे में (42/6) के साथ ये कमाल किया था।

6.चहल का 42/6 का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में किसी भी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले अगरकर ने भी 2004 में ऑस्ट्रेलिया में ही 42 रन देकर 4 विकेट झटके थे। 

7.चहल वनडे में 6 विकेट लेने वाले कुल नौवें और पांचवें भारतीय स्पिनर हैं। कुलदीप यादव ये कमाल करने वाले आखिरी भारतीय स्पिनर थे। संयोग से कुलदीप ये कमाल करने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी थे। 

Open in app