ब्रायन लारा ने सौरव गांगुली से पूछा क्या है 'दादागिरी', युवराज सिंह ने दिया मजेदार जवाब

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रही है।

By सुमित राय | Updated: July 23, 2019 15:32 IST2019-07-23T15:32:20+5:302019-07-23T15:32:20+5:30

Yuvraj Singh trolls Sourav Ganguly after Brian Lara wants to know meaning of Dadagiri | ब्रायन लारा ने सौरव गांगुली से पूछा क्या है 'दादागिरी', युवराज सिंह ने दिया मजेदार जवाब

ब्रायन लारा ने सौरव गांगुली से पूछा क्या है 'दादागिरी', युवराज सिंह ने दिया मजेदार जवाब

Highlightsसौरव गांगुली की कप्तानी में खेलने वाले युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अब ट्रोल किया है।गांगुली के पोस्ट पर ब्रायन लारा ने सवाल किया, 'आखिर ये 'दादागिरी' क्या है?'युवराज ने अपने पूर्व कप्तान को लेकर चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक समय में सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलने वाले युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अब ट्रोल किया है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रही है।

दरअसल, दादा से नाम से फेमस सौरव गांगुली एक बंगाली लोकप्रिय शो 'दादागिरी' को पिछले सात सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें अपने शो प्रमोट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा, 'ये 'दादागिरी" के आंठ्वें सीजन की शानदार शुरुआत है।'

गांगुली के इस पोस्ट पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने सवाल किया, 'आखिर ये 'दादागिरी' क्या है?' इसके बाद गांगुली ने दादागिरी का मतलब समझाया और बताया कि 'यह एक रियलिटी शो है, जिसे मैं 7 सालों से होस्ट करता आ रहा हूं।'

लेकिन युवराज सिंह ने अपने पूर्व कप्तान को लेकर चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवराज ने 'दादागिरी' का मतलब बताते हुए कहा- वह युवा खिलाड़ियों पर अपना रौब दिखाते थे। इसे ही दादागिरी कहते हैं।'

बता दें कि युवराज सिंह साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में केन्या में हुई आईसीसी चैंपियनशिप से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। युवराज ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Open in app