रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने करियर में अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंद की गति से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया करते थे। उनकी गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शोएब सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।
हाल ही में शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर के साथ फेमस हॉलीवुड ऐक्टर और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन की एक प्रेरणादायक लाइन शेयर की। शोएब ने ट्विटर पर लिखा, 'अपने लक्ष्य के प्रति महत्वाकांक्षी होने से मत डरो। कड़ी मेहनत कभी नहीं थमती और न ही आपके सपने।'
शोएब ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'सिर्फ कड़ी मेहनत ही आपको आपको सपने तक पहुंचा सकती है।'
शोएब अख्तर की इस तस्वीर पर अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए चर्चित टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने बेहद मजाकिया कॉमेंट किया और लिखा, 'ओह ता ठीक है पायन तुसी वेल्डिंग करन किथे चले हो' (ओह तो ठीक है पाजी लेकिन आप वेल्डिंग करने किधर चले हो।) शोएब के ड्रेसिंग सेंस पर युवी ने मजाक में लिखा कि आप 'वेल्डिंग' करने कहां चले हो पाजी।
युवराज सिंह यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद से पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने 5 दिसंबर को इस टेस्ट को पास कर लिया और उन्हें उम्मीद है कि वह 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे।
वहीं क्रिकेट से संन्यास ले चुके अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 विकेट और 163 वनडे में 247 विकेट लिए हैं।