युवराज और अफरीदी ने किया भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज का समर्थन, कहा, 'एशेज से भी होगी बड़ी'

Yuvraj Singh, Shahid Afridi: दो पूर्व ऑलराउंडरों युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला का समर्थन किया है

By भाषा | Published: February 12, 2020 08:36 AM2020-02-12T08:36:06+5:302020-02-12T08:40:16+5:30

Yuvraj Singh, Shahid Afridi in favour of India-Pakistan Bilateral Series | युवराज और अफरीदी ने किया भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज का समर्थन, कहा, 'एशेज से भी होगी बड़ी'

युवराज सिंह और अफरीदी ने किया भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज का समर्थन

googleNewsNext
Highlightsभारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा: अफरीदीभारत-पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है

नई दिल्ली: पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में जितना अधिक खेलेंगी इस खेल का उतना अधिक भला होगा। युवराज और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना ​​है कि दोनों देश अगर आपस में खेलते हैं तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

युवराज ने स्पोर्ट्स360 से कहा, ‘‘मुझे पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के बारे में याद है। इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता। लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं। हम खुद यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है। मैं हालांकि यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।’’

युवराज और अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं। अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला हुई तो यह एशेज से बड़ी श्रृंखला होगी। हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को लेते आते हैं।’’

दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2008 में खेली गयी थी। 

Open in app