Highlightsयुवराज सिंह ने ऐक्ट्रेस सैयामी खेर के बैटिंग वीडिया पर की उनके शॉट की तारीफसैयामी खेर ने जवाब में कहा, 'अभी भी आपको गेंदबाजी करने का इंतजार है'
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सैयामी खेर की बैटिंग के मुरीद हो गए और खुद को उनकी तारीफ से नहीं रोक पाए।
गुरुवार को सैयामी खेर ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फ्रंट फुट ड्राइव लगाती नजर आ रही हैं। सैयामी ने इस वीडियो को, '2020 फ्रंट फुट पर', कैप्शन के साथ शेयर किया है।
युवराज ने की ऐक्ट्रेस की बैटिंग की तारीफ
युवराज सिंह ने सैयामी की बैटिंग और उनके शॉट सेलेक्शन की तारीफ करते हुए लिखा, ''शॉट बडी।''
सैयामी ने भी युवराज को जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन अब भी आपको गेंदबाजी करने का इंतजार कर रही हूं।'
युवी ने फैंस को दी थी नए साल की शुभकामनाएं
इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज ने ट्विटर पर अपने फैंस को नए दशक की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी थीं।
युवराज ने लिखा, आप सभी को नए दशक की शुभकामनाएं। ये नया आप सभी के जीवन में ढेर सारे प्यार के साथ भाईचारा, शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।' #HappyNew2020"
2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद 38 वर्षीय युवराज नवंबर 2019 में दुबई में हुए टी10 लीग में खेलते नजर आए थे।
युवराज इस लीग में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और मराठा अरेबियंस की कप्तानी करते हुए चार पारियों में 44 रन ही बना सके। लेकिन उनकी टीम फाइनल में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को हराते हुए खिताब जीतने में कामयाब रही।