युवराज सिंह ने 12 साल पहले आज ही के दिन जड़े थे 6 गेंदों में 6 छक्के, 12 साल बाद भी नहीं टूटा ये रिकॉर्ड

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 12:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में जड़े थे छह छक्केयुवी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर लगाए थे छक्के

12 साल पहले आज ही के दिन (19 सितंबर) 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में एक ओवर में में छह छक्के जड़ दिए थे। 

भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेला गया ये मैच 2007 टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच था। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम को वीरेंद्र सहवाग (68) और गौतम गंभीर (58) ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। 

युवराज ने ब्रॉड के एक ओवर में जड़े छह छक्के

लेकिन असली कमाल हुआ पारी के 19वें ओवर में जिसे स्टुअर्ट ब्रॉड ने फेंका। इस ओवर से पहले युवराज सिंह और इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच कहासुनी हो गई थी। 

इसके बाद ब्रॉड द्वारा फेंके गए पारी के 19वें ओवर में युवराज ने छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ते हुए तहलका मचा दिया। युवराज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

युवी ने बनाया था 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड

अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान युवराज ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका, जो टी20 क्रिकेट में अब भी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। 

युवराज ने इस मैच में 16 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 58 रन ठोक दिए। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 218/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई।

टॅग्स :युवराज सिंहस्टुअर्ट ब्रॉडटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या