'पिता हमेशा देख रहे हैं', फादर्स डे पर विराट कोहली ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज

Happy Father’s Day 2020: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 21, 2020 17:27 IST2020-06-21T17:27:05+5:302020-06-21T17:27:05+5:30

You'll never have to look behind because they're always watching over you: Virat Kohli | 'पिता हमेशा देख रहे हैं', फादर्स डे पर विराट कोहली ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज

विराट कोहली ने अपने पिता के साथ इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Highlights21 जून को मनाया जा रहा फादर्स डे।विराट कोहली ने शेयर की पिता संग तस्वीर।फोटो के कैप्शन में कोहली ने लिखा भावुक संदेश।

फादर्स डे के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट भी लिखी है। विराट ने अपने पिता को महज 18 साल की उम्र में खो दिया था।

फादर्स डे पर इमोशनल मैसेज: ये विराट कोहली के बचपन की तस्वीर है, जिसमें वह अपने पिता के साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "फादर्स डे के मौके पर मैं आप सभी से अपने पिता के प्यार के लिए आभारी होने की गुजारिश करता हूं। हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए राह की तलाश करें। कभी भी पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो पिता ही हैं जो हमेशा आपको देख रहे हैं। फिर चाहे वे शारीरिक रूप से हैं या नहीं।" 

70 शतक जड़ चुके कोहली: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

फैंस को विराट कोहली के जल्द मैदान पर वापसी का इंतजार है। फिलहाल कोहली वाइफ अनुष्का के साथ मुंबई स्थित अपने घर में हैं। कोरोना महामारी के चलते टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके स्थान पर आईपीएल करवाया जा सकता है।

Open in app