उमर अकमल पर आजीवन बैन का खतरा, पाक कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, 'आप और मैं कुछ नहीं कर सकते'

Umar Akmal: उमर अकमल पर मंडरा रहे आजीवन बैन के खतरे के बीच पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि इसे लेकर वह कुछ नहीं कर सकते और इस खिलाड़ी को खुद को अनुशासित करना होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 01, 2020 12:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देउमर को खुद फैसला करना होगा, अनुशासन दिखाना और क्रिकेट पर फोकस करना होगा: मिस्बाहउमर को अपनी फिटनेस, अनुशासन और समर्पण में सुधार करने की जरूरत है: मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि मुश्किलों से गुजर रहे बल्लेबाज उमर अकमल को अगर अपने करियर को पुनर्जीवित करना है तो उन्हें खुद को अनुशासित बनाते हुए क्रिकेट पर ध्यान देना होगा। 

बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले 29 वर्षीय उमर अकमल पर आजीवन बैन का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उनके ऊपर मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं देने के आरोप लगे हैं, जिसकी वजह से उन्हें फरवरी में सस्पेंड कर दिया गया था। 

मिस्बाह ने कहा, 'उमर अकमल को खुद को अनुशासित बनाना होगा'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अकमल को एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोपित किया है। उनके इन आरोपों पर जवाब देने की 14 दिनों की समयसीमा मंगलवार को खत्म हुई है। मिस्बाह ने कहा कि उमर को अपने भाग्य का फैसला खुद करना होगा।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने मीडिया से कहा, 'आप और मैं कुछ नहीं कर सकते। उमर को खुद फैसला करना होगा, अनुशासन दिखाना और क्रिकेट पर फोकस करना होगा।'

मिस्बाह ने कहा, 'उन्हें फैसला करना होगा कि क्या वह ऐसे ही रहना चाहते हैं...उन्होंने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और समर्पण में सुधार की जरूरत है।' 

उमर ने 2009 में न्यूजीलैंड में अपने डेब्यू में शतक जड़ते हुए अपने करियर की जोरदार अंदाज में शुरुआत की थी। उन्होंने 2014 में भी एक ट्रैफिक वार्डन से भिड़ंत के बाद आरोपित और गिरफ्तार किया गया था। इसके तीन साल बाद उन्हें इंग्लैंड से अनफिट होने की वजह से वापस भेज दिया गया था।

टॅग्स :उमर अकमलमिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या