Flashback 2019: पूरे साल चला 'हिटमैन' रोहित शर्मा के बल्ले का जादू, 2019 में अपने नाम किए ये 11 दमदार रिकॉर्ड

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला साल 2019 में जमकर चला और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाते हुए बनाए ये 11 रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 25, 2019 11:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने 2019 में सर्वाधिक 1490 वनडे रन बनाएरोहित शर्मा ने 2019 में सर्वाधिक 10 इंटरनेशनल शतक जड़े

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए 2019 का साल यादगार बन गया। रोहित ने पूरे साल अपने बल्ले से धूम मचाए रखी और जमकर रन बनाए। खासतौर पर वनडे क्रिकेट में तो उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से ऐसा तहलका मचाया कि कोहली समेत दुनिया के सारे बल्लेबाज पीछे छूट गए। 

वह इस साल वनडे के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। 33 वर्षीय रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ओपनर बनाया गया और उन्होंने उस सीरीज में दो शतक ठोकते हुए इस फैसले को सही साबित कर दिया। 

रोहित ने 2019 में तीनों फॉर्मेट्स में छाप छोड़ी और विराट कोहली से महज 13 रन कम बनाते हुए साल में दूसरे सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

रोहित शर्मा ने इस साल 28 वनडे में 1490 रन, 5 टेस्ट में 556 रन और 14 T20I मैचों में 396 रन समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2442 रन बनाए। आइए एक नजर डालते हैं रोहित के 2019 में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।

रोहित ने 2019 में 10 इंटरनेशनल शतक जड़े

2019 में रोहित शर्मा ने बनाए ये 11 दमदार रिकॉर्ड्स

1.सबसे ज्यादा वनडे रन: रोहित शर्मा 2019 में वनडे के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। इस साल उन्होंने 28 वनडे मैचों में 7 शतकों की मदद से 1490 रन बनाए। 

2.सबसे ज्यादा शतक: रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में 7 शतकों समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 10 शतक लगाए।

3.सबसे ज्यादा चौके और छक्के: रोहित शर्मा ने 2019 में सर्वाधिक 78 छक्के और सबसे ज्यादा 244 चौके जड़े।

4.सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच: रोहित शर्मा ने इस साल 9 मैन ऑफ मैच अवॉर्ड जीते, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा हैं।

5.वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन: रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 648 रन के साथ सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। वह सचिन के बाद एक वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए।

रोहित ने 2019 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाए

6.वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक: रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाए, जो इस टूर्नामेंट के एक संस्करण के इतिहास में सर्वाधिक शतक हैं।

7.एक ओपनर के साल में सर्वाधिक रन: रोहित ने 2019 में तीनों फॉर्मेट्स में ओपनर के तौर पर 2442 रन बनाए, जो एक कैलेंडर इयर में किसी भी ओपनर के सर्वाधिक रन हैं।

8.ओपनर के सर्वाधिक शतक: रोहित ओपनर के तौर पर पहले ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने ये कारनामा अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में किया।

रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जड़ रचा इतिहास

9.टेस्ट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 13 छक्के जड़े। वह वसीम अकरम (12 छक्के) को पीछे छोड़ एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वह एक टेस्ट में 10+ छक्के लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।  10.भारत में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा ने 2019 में भारत में अपने इंटरनेशनल छक्कों की संख्या 191 तक पहुंचा दी और वह धोनी (186) को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

11.इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के: रोहित शर्मा 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और अफरीदी और गेल के बाद दुनिया के कुल तीसरे क्रिकेटर बन गए। रोहिक अब तक 410 इंटरनेशन छक्के जड़ चुके हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माफ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या