IND vs ENG: 'जड्डू समझ ये टी-20 है, यहां नो बॉल अलॉउड नहीं है', कप्तान रोहित ने जडेजा को दी सलाह, वायरल हुआ वीडियो

अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद पूरी टीम 71.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गयी। इसमें सिराज ने 84 रन देकर चार जबकि कुलदीप ने दो विकेट झटके। सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः: एक और दो विकेट झटके।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 17, 2024 06:16 PM2024-02-17T18:16:15+5:302024-02-17T18:17:47+5:30

IND vs ENG Jaddu Samajh ye T20 Hai Captain Rohit to Jadeja Video went viral | IND vs ENG: 'जड्डू समझ ये टी-20 है, यहां नो बॉल अलॉउड नहीं है', कप्तान रोहित ने जडेजा को दी सलाह, वायरल हुआ वीडियो

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsगेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा की गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया कप्तान रोहित शर्मा अपनी खीझ नहीं छुपा सकेरोहित ने कहा कि जड्डू समझ ये टी 20 है, यहां नो बॉल अलाउड नहीं है

IND vs ENG: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी तब एक ऐसा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिस पर कमेंट्रेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। हुआ ये कि गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा की गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी खीझ नहीं छुपा सके। रोहित ने कहा कि जड्डू समझ ये टी 20 है, यहां नो बॉल अलाउड नहीं है। रोहित की आवाज स्टंप माइक से कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद कमेंट्रेटर भी हंसने लगे।

मैच में क्या हुआ

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने  रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलायी और मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल  खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए। इस तरह भारतीय टीम की कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है। क्रीज  पर नाइटवाचमैन कुलदीप यादव के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले यशस्वी 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। रजत पाटीदार एक बार फिर फेल हुए और बिना खाता खोले चलते बने।

अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद पूरी टीम 71.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गयी। इसमें सिराज ने 84 रन देकर चार जबकि कुलदीप ने दो विकेट झटके। सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः: एक और दो विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने रात की 133 रन की पारी को 153 रन में तब्दील किया। उनकी 151 गेंद की शानदार पारी में 23 चौके और दो छक्के जड़े थे। वह बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप का शिकार हुए।

Open in app