Yashasvi Jaiswal Ind vs Eng: एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले 5वें भारतीय, गावस्कर, कोहली, द्रविड़ और सरदेसाई क्लब में शामिल

Yashasvi Jaiswal India vs England Live Score, 4th Test Day 2: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई के साथ शामिल हो गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2024 3:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देजायसवाल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाये हैं।टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। टेस्ट सीरीज में दो मौकों पर 700 से ज्यादा रन जुटा सके हैं।

Yashasvi Jaiswal India vs England Live Score, 4th Test Day 2: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच के दूसरे दिन एक टेस्ट श्रृंखला में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गये। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर पदार्पण करने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने मौजूदा पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में अपनी सातवीं पारी के दौरान यह उपलब्धि अंतिम सत्र में शोएब बशीर पर एक रन लेकर नाबाद 55 रन तक पहुंचने के बाद हासिल की। जायसवाल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाये हैं। इस तरह 22 साल का यह खिलाड़ी एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने के कारनामे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई के साथ शामिल हो गया।

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर, कोहली और द्रविड़ ने अपने करियर में एक टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाये। वहीं सरदेसाई ने यह उपलब्धि 1970-71 में वेस्टइंडीज में हुई सीरीज में हासिल की थी। गावस्कर ने 1970-71 की इस सीरीज में ही चार शतक और तीन अर्धशतकों से 774 रन जुटाकर एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

गावस्कर ही एकमात्र भारतीय हैं, जो टेस्ट सीरीज में दो मौकों पर 700 से ज्यादा रन जुटा सके हैं। ‘लिटिल मास्टर’ ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर चार शतक और एक अर्धशतक से छह टेस्ट में 732 रन बनाये थे। एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में चार शतकों से 974 रन बनाये थे। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीसुनील गावस्करसचिन तेंदुलकरटीम इंडियारोहित शर्मायशस्वी जायसवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या