Highlightsऋद्धिमान साहा की मांसपेशियों में खिंचाव।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर फंसा पेंच।हैदराबाद के लिए अंतिम मैचों में भी नहीं खेल सके थे ऋद्धिमान साहा।
आईपीएल 2020 संपन्न होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है, लेकिन इससे पहले ही बुरी खबर आ रही है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की मांसपेशियों में अब भी खिंचाव है और उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर संदेह नजर आ रहा है।
बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। केएल राहुल को वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान चुना गया है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने उनके देश जाना है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज होंगे जबकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा चार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर/ उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/ उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत जसप्रीत मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज।
सीमित ओवरों से पंत का पत्ता साफ, रोहित शर्मा पर फैसला बाद में
तीनों फॉर्मेट से रोहित शर्मा को बाहर रखा है। आईपीएल में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वे टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट पर नजर बनाए हुए है। साथ ही ऋषभ पंत को भी सीमित ओवरों की टीम में नहीं चुना गया है।