WPL 2025 Auction Highlights: सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, प्रेमा रावत और जी कामिलिनी पर करोड़ों की बारिश?, 120 खिलाड़ी और 19 पर बोली, डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी

WPL 2025 Auction Highlights: मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2024 09:14 IST2024-12-16T09:13:17+5:302024-12-16T09:14:11+5:30

WPL 2025 Auction Highlights Simran Shaikh 1-9 crore Costliest Buy 16-Year-Old G Kamalini Bags 1-6 Crore 120 players bid 19 most expensive player WPL auction | WPL 2025 Auction Highlights: सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, प्रेमा रावत और जी कामिलिनी पर करोड़ों की बारिश?, 120 खिलाड़ी और 19 पर बोली, डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी

file photo

Highlightsअनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।शेख, डॉटिन और कमलिनी के अलावा प्रेमा रावत एक करोड़ खर्च हुए।120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी।

WPL 2025 Auction Highlights: लेग स्पिनर सिमरन शेख और जी कामिलिनी पर करोड़ों की बारिश हुई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 की मिनी-नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं। शेख मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था। तमिलनाडु के 16 वर्षीय विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज जी कामिलिनी ने एमआई में शामिल होकर 1.60 करोड़ रुपये कमाए। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन को गुजरात जाइंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा। शेख, डॉटिन और कमलिनी के अलावा प्रेमा रावत एक करोड़ खर्च हुए।

पांच टीम अगले साल के डब्ल्यूपीएल के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी। अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज की दिग्गज डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये, गुजरात जाइंट्स), 16 वर्षीय अंडर 19 विकेटकीपर बल्लेबाज जी कामिलिनी (1.60 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस), प्रेमा रावत (1.20 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और एन चरणी (55 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स) पर बड़ी बोली लगी। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच सिमरन के लिए बोली लगाने की होड़ लगी हुई थी।

बाद में गुजरात जाइंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने में सफलता हासिल की। मध्यक्रम की बल्लेबाज 22 वर्षीय सिमरन ने 2023 डब्ल्यूपीएल सत्र के दौरान यूपी वारियर्स के लिए कुछ मैच खेले थे। उन्होंने इस साल अक्टूबर-नवंबर में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए 11 मैच में 22 की औसत और 100.57 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे।

वर्तमान में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में मौजूद ऑलराउंडर डॉटिन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगी रहीं। उन्हें नीलामी में जाइंट्स ने दूसरी बार खरीदा। वेस्टइंडीज के लिए 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी 33 वर्षीय डॉटिन 50 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली तीन खिलाड़ियों में से एक थीं और यूपी वारियर्स ने भी उन पर बोली लगाई।

डॉटिन को जाइंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2023 से पहले 60 लाख रुपये में अनुबंधित किया था लेकिन वह टूर्नामेंट में नहीं खेल सकीं क्योंकि फ्रेंचाइजी सत्र से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने में विफल रही। डॉटिन ने फ्रेंचाइजी के दावों का खंडन किया था। गुजरात जाइंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने प्रसारणकर्ता से बात करते हुए कहा कि डॉटिन और सिमरन दोनों पर ही काफी समय से उनकी नजरें थीं।

क्लिंगर ने कहा, ‘‘हम डॉटिन और सिमरन को लक्ष्य बना रहे थे। वे ताकत और उच्च स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करती हैं। इससे अधिकतर जीत की संस्कृति बनती है इसलिए मैं नीलामी में खरीदी गई शुरुआती दो खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर बेहद उत्साहित हूं।’’ रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत में शानदार 44 रन बनाने वाली तमिलनाडु की कामिलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा। ​​

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र के विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड की नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। टीम के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने कहा, ‘‘अपने स्पिन विभाग को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता थी।

कलाई की स्पिनर के रूप में प्रेमा के पास काफी नियंत्रण है। इसके अतिरिक्त तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर लचीलापन मुहैया कराते हैं।’’ दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के दौरान आयरलैंड की सारा ब्राइस, भारत की अंडर-19 कप्तान निकी प्रसाद और एन चरानी को भी अपने साथ जोड़ा।

उत्तराखंड की एक अन्य खिलाड़ी राघवी बिष्ट, जोशीथा जेवी और मुंबई की जगरावी पवार को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा। पहले डब्ल्यूपीएल के विजेता मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी नादिन डि क्लार्क, अक्षिता माहेश्वरी और संस्कृति गुप्ता के लिए सफल बोली लगाई जबकि पिछले दो टूर्नामेंट में अंक तालिका में सबसे नीचे रहे गुजरात जाइंट्स ने इंग्लैंड की डेनियल गिब्सन और प्रकाशिका नाइक को खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग अपनी कप्तान एलिसा हीली के साथ यूपी वारियर्स में शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश की टीम ने आरुशी गोयल और क्रांति गौड़ को भी अपने साथ जोड़ा। नीलामी के दौरान किसी भी कैप्ड (सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी) भारतीय खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया जिसमें सीनियर खिलाड़ी स्नेह भी शामिल हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले सत्र में गुजरात जाइंट्स की कप्तानी की थी।

Open in app