धोनी का नहीं लिया नाम, लॉकडाउन में इन 2 खिलाड़ियों को अपना क्वारंटीन पार्टनर बनाना चाहेंगे सुरेश रैना

लॉकडाउन के बीच सुरेश रैना सीएसके के एक लाइव सेशन कार्यक्रम में शामिल हुए जहां वो फैंस से भी रू-ब-रू हुए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 30, 2020 2:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन।परिवार के साथ वक्त बिता रहे सुरेश रैना।इंस्टाग्राम पर रैना ने बताया, किन्हें बनाना चाहेंगे क्वारंटीन पार्टनर।

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना लॉकडाउन के बीच अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस बीच रैना ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की, जिसमें उनसे कुछ दिलचस्प सवाल पूछे गए।

इस दौरान रैना से पूछा गया कि वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सपुर किंग्स में से लॉकडाउन में किस भारतीय और विदेशी खिलाड़ी को अपना क्वारंटीन पार्टनर बनाना चाहेंगे। इसके जवाब में रैना ने रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो का नाम लिया।

रैना ने जडेजा को लेकर कहा, "मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। मुझे उनकी कंपनी पसंद है। वह मेजदार हैं। मैं उनके फार्म हाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा। उनका घोड़ा चलाऊंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ। हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं।"

वहीं रैना ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को लेकर कहा, "इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे यहां तक कि नए गाने भी बनवा देंगे। इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा।"

सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े। 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में ये बल्लेबाज 1 सेंचुरी और 7 फिफ्टी की मदद से 768 रन बना चुका है। वहीं 78 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 66 पारियों में वह 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन बना चुके हैं। 

कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। रैना 193 आईपीएल मैचों की 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बना चुके हैं। इस दौरान रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। रैना इस फॉर्मेट में 25 शिकार भी कर चुके हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीड्वेन ब्रावोरवींंद्र जडेजाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या