Highlightsडब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।पिछले चार दिनों में सिर्फ 141.2 ओवर का खेल ही हो पाया है।पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है।
World Test Championship Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के मंगलवार को पांचवें दिन का खेल खराब मौसम और आउटफील्ड गीली होने के कारण आधे घंटे की देर से शुरू हुआ।
बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण पिछले चार दिनों में सिर्फ 141.2 ओवर का खेल ही हो पाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए बुधवार को रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा। मैच ड्रा होने पर भारत और न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता बनेंगे।
पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है। भारत की पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिये है। दूसरे और तीसरे दिन बारिश नहीं थी तो खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया। मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है।
अब मैच में अधिकतम 196 ओवर ही किये जा सकते हैं। यदि मैच ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाये हैं।